प्रियंका ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद भी योगी जी कर रहे रैलियां
देश में वापस से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसे देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाया गया ताकि बढ़ते मामलों पर काबू पाया जा सके.
इसी बीच प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के आंकड़ें भी गलत दे रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1,26,789 नए मामले सामने आए है, जिससे संक्रमितों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 685 लोगों की मौत हुई है.