कोरोना संक्रमित अक्षय कुमार नहीं खाते च्यवनप्राश? करते हैं सिर्फ प्रचार

  • कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इसके चपेट में आ गए हैं, जैसे ही उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की लोगों ने ट्रोल कर दिया.
  • दरअसल वह डाबर च्यवनप्राश के ब्रांड एंबेसडर हैं, च्यवनप्राश अपने ऐड में कोरोना से लड़ने एवं इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का दावा करता है.
  • संक्रमित पाए जाने पर लोग पूछने लगे कि क्या आप च्यवनप्राश नहीं खाते थे, अगर खाते हैं तो फिर कैसे संक्रमित हो गए.
  • अब सवाल उठता है कि क्या स्टार्स सिर्फ प्रोडक्ट का प्रचार ही करते हैं या फिर इसका सेवन भी करते है, तमाम लोग इसमें हामी भरते नजर आए हैं.
  • भारत सरकार ने कोरोना से जागरुक करने के लिए अमिताभ बच्चन की कलर ट्यून का सहारा लिया, लेकिन बाद में बच्चन भी कोरोना संक्रमित हो गए.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली हाईकोर्ट ने मास्क को बताया 'राम बाण', कहा- कार में अकेले भी हो तो ढकिए मुंह