धधक रहे उत्तराखंड के जंगल, कैमरा लेकर आग बुझाने पहुंचे वनमंत्री, कांग्रेस बोली- हद है नौटंकी
- उत्तराखंड के जंगल एक बार फिर धधक रहे हैं, अक्टूबर 2020 से लेकर 4 अप्रैल 2021 तक जंगलों में आग लगने की 989 घटनाएं हो चुकी है।
- प्रदेश की करोड़ों की वन संपदा जंगलों में लगी आग से खाक हो गई है, राज्य सरकार ने आग बुझाने के लिए वायु सेना की मदद ली है।
- इस बीच उत्तराखंड के वनमंत्री हरक सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में मंत्री जी कैमरा लेकर आग बुझाने पहुंचे हैं।
- वनमंत्री वीडियो में एक पौधे से आग बुझाते दिख रहे हैं, युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष श्रीनिवास बी वि ने हरक सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने नौटंकी बताया है।
- उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "महोदय, ये जंगल की आग है जो कैमरे पर नौटंकी से नही सरकार के व्यापक प्रयासों से ही बुझ सकती है।"
यह भी पढ़े: वेंटिलेटर्स लाने के लिए निगम ने भेजा कूड़ा गाड़ी, प्रशासन ने नहीं जताई आपत्ति, ये है गुजरात मॉडल?