
वेंटिलेटर्स लाने के लिए निगम ने भेजा कूड़ा गाड़ी, प्रशासन ने नहीं जताई आपत्ति, ये है गुजरात मॉडल?
- कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है, इस बीच जीवन रक्षक वेंटिलेटर्स से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है।
- गुजरात के सूरत में वेंटिलेटर्स को कचरे के ट्रक में भर के ले जाया गया, हैरत की बात यह है कि प्रशासन ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई।
- 50 वेंटिलेटर्स को दो ट्रकों में रखकर वलसाड से सूरत पहुंचाया गया, दोनों जगहों के बीच की दूरी करीब 50 किलोमीटर है।
- घटना का वीडियो विराल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है, वासलाड कलेक्टर आरआर रावल ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
- गुजरात प्रदेश कांग्रेस के नेता जुबैर पटेल ने कहा कि के यह सरकार का गुजरात मॉडल है? गुजरात सरकार का हेल्थ डिपार्टमेंट ही वेंटिलेटर पर है।

