कोरोना कहर से सहमे प्रवासी, लॉकडाउन की संभावना के डर से लौटने लगे गृह-राज्य, स्टेशनों पर बढ़ी भीड़

  • देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है, दैनिक तौर पर सामने आने वाले मामलों की संख्या ने ब्राजील और अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। 
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है, इस बीच फिर से लॉकडाउन होने के संभवाना से प्रवासी डरने लगे हैं, रेलवे-बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ने लगी है। 
  • कई राज्यों के प्रवासी वापस अपने राज्य लौटने लगे हैं, देहरादून के एक मजदूर का कहना है कि वो बिहार से आएं हैं और अभी वापस नहीं गए तो बीते साल जो दिन देखे हैं वहीं देखने पड़ जाएंगे। 
  • उन्होंने कहा कि नवम्बर में बिहार से देहरादून गए थे ये सोच कर कि जिंदगी पटरी पर लौट आएगी लेकिन होली के बाद से कोरोना संक्रमण की लहर से सहम गए हैं। 
  • गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस फिर से बेकाबू हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 97 हजार नए मामले सामने आए हैं। 
यह भी पढ़े: असम-बंगाल में तीसरे चरण का मतदान जारी, पीएम ने युवा मतदाताओं से की आगे बढ़कर मतदान करने की अपील