नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई रुकेगी नहीं, बल्कि गति के साथ आगे बढ़ेगी, जीत हमारी तय है- अमित शाह
- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जगदलपुर, बीजापुर और रायपुर के दौरे पर हैं।
- इस बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करते वक्त शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की।
- शाह ने ट्वीट का कहा कि देश जवानों के शौर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है।
- पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची है।
- शाह ने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि नक्सलियों के खिलाफ ये लड़ाई रुकेगी नहीं, बल्कि तेजी से आगे बढ़ेगी और हमारी जीत तय है।
यह भी पढ़े: NCP के दिलीप पाटिल होंगे महाराष्ट्र के गृह मंत्री, 100 करोड़ वसूली मामले में फंसे देशमुख की लेंगे जगह