NCP के दिलीप पाटिल होंगे महाराष्ट्र के गृह मंत्री, 100 करोड़ वसूली मामले में फंसे देशमुख की लेंगे जगह  

  • महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
  • अनिल देशमुख ने अपने इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपा है, देशमुख के बाद अगले गृह मंत्री का नाम भी सामने आ गया है। 
  • सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप पाटिल को गृह मंत्री की जिम्मेदारी दी जा रही है, हालांकि अभी एलान किया जाना बाकी है।
  • दिलीप वलसे पाटिल पुणे ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक हैं। 
  • सौ करोड़ रुपए वसूली की याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनके मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। 
यह भी पढ़े: 100 करोड़ वसूली मामले में CBI जांच के ऐलान के तीन घंटे बाद ही देशमुख ने दिया इस्तीफा