राफेल खरीद में बड़ा भ्रष्टाचार! दसॉल्ट कंपनी ने भारत के बिचौलिए को दिए थे 8 करोड़ रुपए बतौर गिफ्ट 

  • राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर एकबार फिर से सियासत गर्म हो गई है, फ्रांस की वेबसाइट के खुलासे ने सबको चौका दिया.
  • वेबसाइट मीडियापार्ट ने राफेल पेपर्स के नाम से एक रिपोर्ट जारी की जिसमें दावा किया गया कि दसॉल्ट ने एक भारतीय बिचौलिए को सौदे के बदले 8.62 करोड़ रुपए दिए.
  • रिपोर्ट में दावा किया गया कि पैसे को लेकर फ्रेंच एंटी करप्शन अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं है, अब गड़बड़ी की बात कही जा रही है.
  • हालांकि किस आदमी को ये पैसा दिया गया है उसके नाम का खुलासा नहीं हो सका है, लोगों का ध्यान अगस्ता वेस्टलैंड केस के आरोपी सुशेन गुप्ता की तरफ है.
  • सोशल मीडिया पर एकबार फिर से राफेल का जिन्न जिंदा हो गया, तमाम लोग राष्ट्रीय सुरक्षा, राष्ट्रीय गौरव का हवाला देते हुए आचोलना करने वालों को निशाने पर ले रहे हैं.

     यह भी पढ़ें - देर से जागे गृहमंत्री! नक्सली मुठभेड़ के बाद आज करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा 

More videos

See All