
देर से जागे गृहमंत्री! नक्सली मुठभेड़ के बाद आज करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा
- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में अबतक 24 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है, जबकि एक जवान अब भी लापता है।
- इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है, इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को जगदलपुर, बीजापुर और रायपुर का दौरा करेंगे।
- शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री दिल्ली से सुबह 10:35 बजे निकलेंगे।
- दौरे के बाद शाह उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें सीएम भूपेश बघेल, आईबी, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
- इस दौरान गृहमंत्री चार निजी अस्पतालों में जाकर घायल जवानों से मुलाकात करंगे और करीब 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।





























































