बचाते रहो अपनी पार्टियां-अपने देवता, यहां सब व्यस्त हैं...- शहीद जवानों के लिए छलका विश्वास का दर्द
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में अबतक 24 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है, जबकि एक जवान अब भी लापता है।
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
इस घटना पर हिंदी कवि कुमार विश्वास का भी दुख और दर्द छलका है, उन्होंने कहा कि किससे कहें? सुनेगा भी कौन?
विश्वास ने लिखा किससे कहें ? सुनेगा भी कौन ? सब तो व्यस्त हैं,कोई जीतने में, कोई हारने में।हर बार बेबस होकर बस रो लेते हैं,सो रो रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा बचाते रहो अपनी-अपनी पार्टियाँ और अपने-अपने देवता, हम कंधार से बर्मा तक फैले भारत थे! मरते-लुटते रहे थे,रहे हैं...कभी बाहर कभी अंदर वालों से।