सलमान खुर्शीद का बीजेपी पर कटाक्ष, कांग्रेस असम में भाजपा के विभाजन के शासन का मुकाबला करेगी
126 सीटों पर असम में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और जिसके मद्देनजर राज्य में काफी हंगामा बरपा हुआ है.
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी असम में सत्ता में आने पर भाजपा के विभाजन, विकृति और छल के शासन को ठीक करेगी.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, खुर्शीद ने आरोप लगाया कि अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा ने लोकतंत्र और असमिया पहचान के सिद्धांतों को नष्ट करने का प्रयास किया है.
भाजपा की राजनीति को नफरत के इर्द-गिर्द केंद्रित करने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि असम ने अपनी आर्थिक प्रगति और शांति में एक बड़ी गिरावट देखी है.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि राज्य के लोगों से कांग्रेस को मिले समर्थन के बाद असम कांग्रेस अच्छा करेगी. भाजपा की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाएगी.