पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले महंत नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज

  • यूपी के गाजियाबाद में 11 साल के मुस्लिम बच्चे की पिटाई से चर्चा में आए डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
  • पिछले दिनों नरसिंहानंद ने इस्लाम एवं मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक बाते कही थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आपत्ति जताई थी.
  • विधायक ने जामिया नगर पुलिस थाने में महंत के खिलाफ शिकायत दी, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
  • नरसिंहानंद को लेकर सोशल मीडिया पर दो वर्ग तैयार हो गया है, पक्ष के लोग उन्हें हिन्दुओं का एक मशीहा बनाकर पेश करने लगे हैं.
  • पिछले दिनों महंत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम साहब को जिहादी बताया था, तमाम लोगों ने समर्थन भी किया था.
     यह भी पढ़ें - बुजुर्ग मां-बाप की सेवा न करने वालों पर चलेगा योगी का डंडा, संपत्ति वापस लेने का लाएगी कानून