बुजुर्ग मां-बाप की सेवा न करने वालों पर चलेगा योगी का डंडा, संपत्ति वापस लेने का लाएगी कानून
सीएम योगी आदित्यनाथ को 'माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण कानून-2007' में संशोधन का प्रस्ताव सौंपा है।
इस प्रस्ताव के तहत अगर कोई बुजुर्ग शिकायत करता कि है कि उसके बच्चे उसकी देखभाल नहीं करते हैं तो मां-बाप की ओर से दी गई संपत्ति वापस ले ली जाएगी।
प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि अगर कोई बच्चा या रिश्तेदार बुजुर्गों के घर में उनके साथ रहता है और उनसे ही दुर्व्यवहार करता है तो उन्हें घर से निकाल दिया जाएगा।
यूपीएसएलसी ने पूर्व में सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कई बार बच्चे अपने बूढ़े माता-पिता को उनकी ही प्रॉपर्टी से बेदखल कर देते हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ज्यादातर मामलों में यह भी देखा गया है कि बच्चे प्रॉपर्टी के बड़ा हिस्सा लेकर माता-पिता को रहने के लिए एक छोटा सा हिस्सा दे देते हैं।