ये वाजपेयी के दौर की भाजपा नहीं, दिल्ली की तरह बंगाल से भी खदेड़ दी जाएगी मोदी-शाह की सेना- AAP 

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी और भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है, इस जंग में अब आम आदमी पार्टी भी कूद चुकी है। 
  • पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ये चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है, ये लड़ाई सच और झूठ के बीच की है।
  • 'आप' प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने जैसे अपनी पूरी सेना लेकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में कूच किया था और हार हुई थी, वैसे ही अब बंगाल में भी हार होगी। 
  • उन्होंने कहा कि भाजपा ने सारी सभ्यताओं का परित्याग कर दिया है लेकिन बंगाल का आम नागरिक इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और भाजपा को जवाब देगा।
  • सौरभ ने आगे कहा कि ये वाजपेयी के दौर की भाजपा नहीं इसने सबको ठगा है, उन्होंने पीडीपी, जेडीयू, अकाली, शिवसेना आदि का उदाहरण दिया।
यह भी पढ़े: अगर BJP अपने गुंडों से हम पर हमला करवाएगी तो इनका सड़क पर निकलना मुश्किल कर देंगे- टिकैत