
अगर BJP अपने गुंडों से हम पर हमला करवाएगी तो इनका सड़क पर निकलना मुश्किल कर देंगे- टिकैत
- बीते दिन राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमला किया गया, इस मामले में अब टिकैत ने ही अपनी प्रतिक्रिया दी है।
- राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमले के मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है, अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
- टिकैत ने ट्वीट कर लिखा कि अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राकेश टिकैत पर हमले के मामले में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- बता दें कि टिकैत पर हमले के बाद किसानों ने रोड पर ही धरना शुरू कर दिया था।





























































