अगर BJP अपने गुंडों से हम पर हमला करवाएगी तो इनका सड़क पर निकलना मुश्किल कर देंगे- टिकैत
बीते दिन राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमला किया गया, इस मामले में अब टिकैत ने ही अपनी प्रतिक्रिया दी है।
राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमले के मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है, अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
टिकैत ने ट्वीट कर लिखा कि अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राकेश टिकैत पर हमले के मामले में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि टिकैत पर हमले के बाद किसानों ने रोड पर ही धरना शुरू कर दिया था।