उफ्फ ये व्यवस्था! न AIIMS ने और न ही सफदरगंज ने एडमिट किया बच्चा, एम्बुलेंस में हो गई मौत

  • देश की राजधानी दिल्ली से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसने बड़ी-बड़ी अस्पतालों की पोल खोलकर रख दी.
  • मजनू का टीला इलाके में एक बच्चा चौथी मंजिल से गिर गया, परिजन उसे लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां से उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • एम्स प्रशासन ने ये कहते हुए बच्चे को एडमिट करने से मना कर दिया कि उनके पास वेंटिलेटर नहीं है, इसके बाद परिजन सफदरगंज अस्पताल पहुंचे.
  • सफदरगंज में डॉक्टरों ने बेड खाली न होने के चलते वापस कर दिया, परिजन आरएमएल गए, एलएनजेपी गए लेकिन कहीं भी बच्चे को भर्ती नहीं किया गया.
  • अस्पतालों का चक्कर लगाते-लगाते 6 घंटे बीत गए और फिर बच्चे की मौत हो गई, राजधानी का ये केस पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.

    यह भी पढ़ें - राकेश टिकैत पर हमला करने वाले भाजपा नेता समेत 16 गिरफ्तार