अपने हक के लिए खड़े बैंकवालों को मोदी सरकार क्या नाम देगी?- उर्मिला मातोंडकर

  • बीते महीने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट 2021-22 में कई सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किए जाने बीत कही गई है.
  • जिसके चलते 15 मार्च से देश के बैंक कर्मियों द्वारा दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया गया था. जिसके बाद अब बीमा कंपनियों के कर्मचारी भी हड़ताल पर जाने वाले हैं.
  • इसी कड़ी में शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर ने मोदी सरकार और बिकाऊ मीडिया पर निशाना साधा है. 
  • उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सारे बडे, मेनस्ट्रीम चेनैलों को #BankStrike कवर करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. हालांकि इन्हीं चैनलों ने #Demonetisation के दौरान इन बैंक कर्मचारियों की बडी वाह-वाह की थी.
  • आगे उन्होंने कहा कि  अब देखना यह है की अपने हक के लिए खड़े बैंक वालों को क्या नया नाम दिया जायेगा. 

    यह भी पढ़े- कुतिया के मरने पर नेता शोक संदेश भेजते हैं लेकिन 250 किसान मर गए पर कोई नहीं बोला- राज्यपाल मलिक
     

More videos

See All