Get Premium
कुतिया के मरने पर नेता शोक संदेश भेजते हैं लेकिन 250 किसान मर गए पर कोई नहीं बोला- राज्यपाल मलिक
- किसान आंदोलन पर भाजपा नेताओं के रुख को लेकर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कड़ी टिप्पणी की है।
- मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन का लंबा चलना किसी के हित में नहीं है, किसान अपना घर छोड़कर सड़क पर हैं।
- उन्होंने कहा कि कुतिया भी मर जाती है तो उसके लिए हमारे नेताओं का शोक संदेश आता है लेकिन 250 किसान मर गए और कोई नहीं बोला।
- मलिक ने कहा कि कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं है, एमएसपी ही मुद्दा है, जिसे कानूनी कर देंगे तो यह हल हो जाएगा।
- बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की मांग है कि तीनों कानून रद्द कर MSP पर गारंटी दी जाए।
यह भी पढ़े: योगेंद्र यादव बोले- इतना झूठा PM नहीं देखा, किसानों से MSP का वादा करते हैं लेकिन गारंटी देने पर भाग जाते हैं