योगेंद्र यादव बोले- इतना झूठा PM नहीं देखा, किसानों से MSP का वादा करते हैं लेकिन गारंटी देने पर भाग जाते हैं 

  • नए कृषि कानून रद्द करने की मांग को लेकर कई राज्यों के किसान बीते 110 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे हुए हैं। 
  • इस बीच स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने कहा कि MSP के लिए प्रधानमंत्री जी बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन पूरे नहीं करते। 
  • उन्होंने कहा कि किसान की मांग बस इतनी है कि अगर प्रधानमंत्री जी कहते हैं ना "MSP थी, है, और रहेंगी" तो उसे कानून में लिख दिया जाए। 
  • योगेंद्र यादव ने कहा कि इस देश ने अच्छे पीएम देखे, बुरे पीएम देखे, भ्रष्ट पीएम देखे, निकम्मे भी देखे लेकिन इतना झूठा पीएम नहीं देखा। 
  • इससे पहले योगेंद्र यादव ने कहा था कि सरकार कुर्सी की भाषा समझती है और ये कुर्सी जनता के हाथों में है, जनता ने कुर्सी खींच ली तो सरकार कहीं की नहीं रहेगी। 
     
  • यह भी पढ़े: उच्च शिक्षण संस्थानों में 60% OBC, 40% SC-ST पद खाली, राहुल बोले- शिक्षित होने पर दंड दे रही सरकार 

More videos

See All