जिस दादी मोहिंदर कौर को कंगना ने कहे थे अपशब्द उन्हें दिल्ली महिला आयोग ने किया सम्मानित

  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर हज़ारों की संख्या में महिलाएं कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में दिल्ली बॉर्डर पहुंची।  
  • इसी बीच खबर है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दादी मोहिंदर कौर भटिंडा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया।
  • स्वाति मालीवाल ने दादी के सम्मान में कहा कि जब यह गांव से झंडा लेकर निकलीं थी तो सारे देश ने उन्हें सोशल मीडिया पर देख कर सलाम किया था।
  • स्वाति ने कहा कि जब 80 साल की माता किसान आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंची तो एक ऐक्ट्रेस" ने उनके बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. आज उसी दादी को दिल्ली महिला आयोग सम्मानित कर रहा है। 
  • उन्होंने बॉलीवुड अभनेत्री कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बोलने से पहले कुछ नहीं सोचती, क्या वह एक दिन भी दादी की तरह किसानी कर सकती है।
यह भी पढ़ें - महंगाई के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पूर्व सीएम हुड्डा ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे