मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों की संघर्ष के आगे झुकी शिवराज सरकार, जल्द मिलेगी नियुक्ति
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, सरकार ने उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पद पर भर्ती हेतु प्रावधिक सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है.
उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 4 अप्रैल को स्थगित कर दी गई थी.
अब एक बार फिर से सत्यापन की नई तारीखों का ऐलान किया गया है, अगर सब ठीक रहा तो मई तक सभी अभ्यर्थियों को स्कूलों में नियुक्ति मिल जाएगी.
उच्च माध्यमिक शिक्षकों का सत्यापन 01, 03, 05, 08, 09 और 10 अप्रैल 2021 को किया जाएगा. इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षकों का सत्यापन 15,16, 17, 22, 23 और 24 अप्रैल 2021 को किया जाएगा.
आपको बता दें कि अभ्यर्थी नियुक्ति न मिलने के कारण सड़कों पर 45 बार आंदोलन कर चुके थे, इसी बीच आज महिला शिक्षक अभ्यर्थियों ने सड़कों पर दंडवत होकर भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था.