सीएम त्रिवेंद्र सिंह की दिल्ली दरबार में पेशी, आलाकमान के समक्ष रखेंगे अपना पक्ष
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने विधायकों की नाराज़गी का सामना कर पड़ रहा है, जिससे उनकी कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल, बीजेपी सरकार के कुछ विधायकों को अपने ही सीएम से कुछ शिकायते थी और उन्होंने इसकी शिकायत बीजेपी आलाकमान से की थी।
इस मामले की जांच का जिम्मा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम को सौंपा था, जिन्होंने रिपोर्ट बना कर आलाकमान को सौंप दी है।
रिपोर्ट के बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी हाईकमान के सामने अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंच सकते है।
बताया जा रहा है कि नौ मार्च को दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की होने वाली बैठक में उत्तराखंड के मसले पर विचार होने की भी संभावना है।