रेलवे ने ढूंढा कमाई का नया तरीका, पैसेंजर ट्रेन में किराया एक्सप्रेस वाला, तर्क- कोरोना है, भीड़ न हो

  • रेलवे एक के बाद एक कमाई का नया तरीका ढूंढ रहा है, कोरोना काल के नाम पर रेलवे, यात्रियों का तेल निकालने पर लगा हुआ है। 
  • रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में यात्री किराए में तीन गुना तक बढ़ोतरी कर दी है और तर्क दिया है कि किराया ज्यादा होगा तो कम लोग सफर करेंगे। 
  • 2020 दिसंबर तक यात्री किराए से लगभग 4,600 करोड़ ही राजस्व आ सका था जो 2019 से 70 फीसदी कम है। 
  • रेलवे ने कम दूरी के सफर पर किराया बढ़ा दिया है, अब कम दूरी की यात्रा वाली ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के तौर पर चलाया जाएगा। 
  • इस फैसले से ‘लोकल’ यात्रियों की जेब पर दो से तीन गुना तक असर पड़ेगा, जबकि सुविधा उन्हें पैसेंजर ट्रेन की ही मिलेगी। 
यह भी पढ़े: MSP की माँग मान क्यों नहीं लेती मोदी सरकार? राहुल बोले- जीविका अधिकार है, उपकार नहीं

More videos

See All