हाथरस कांड के मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ सकी यूपी पुलिस, घोषित किया 1 लाख का इनाम

  • हाथरस जिले के सासनी इलाके के गांव नोजलपुर में बीते दिन छेड़छाड़ की शिकायत वापस न लेने पर एक पिता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • पुलिस ने हत्या के आरोपी गौरव सेंगरा पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.
  • आपको बता दें कि हाथरस कांड में पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकि दोनों आरोपी अभी फरार हैं.
  • यह पूरा विवाद करीब ढाई साल पहले दर्ज कराए गए केस को लेकर हुआ जिसमें मृतक ने गौरव पर आरोप लगाया कि उसने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की है.
  • मृतक की पुत्री ने इस मामले में चार नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ थोने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. 


    यह भी पढ़े- किसानों को आतंकी बताने वाली अभिनेत्री को Y प्लस सुरक्षा और हक में बोलने वाली के यहाँ IT रेड- पत्रकार