किसानों को आतंकी बताने वाली अभिनेत्री को Y प्लस सुरक्षा और हक में बोलने वाली के यहाँ IT रेड- पत्रकार
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मधु मनटेना के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है, आयकर विभाग का कहना है कि कर चोरी के सिलसिले में छापेमारी हुई है।
इस बीच ट्विटर पर इसका विरोध चल रहा है, पत्रकार विनोद कापरी ने कहा कि मोदी सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि सरकार के खिलाफ बोलोगे तो धरे जाओगे।
पत्रकार रोहिणी सिंह ने कहा कि किसानों को आतंकी बताने वाली अभिनेत्री को Y प्लस सुरक्षा और किसानों के हक में बोलने वाली के यहां इनकम टैक्स रेड।
उन्होंने आगे लिखा कि ये नाजीवाद का आखिरी दौर है, हर उठती आवाज को दबाया जाएगा, तानाशाही जब चरम पर होती है तब वो सही-गलत नहीं देखती।
हालही में, पन्नू ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करने वाली पॉप गायिका रिहाना के ट्वीट पर फिल्मी सितारों की प्रतिक्रिया की आलोचना की थी साथ में सरकार पर सवाल उठाए थे।