राहुल गांधी ने पीएम से देश में बढ़ रही बेरोजगारी का मांगा जवाब, कहा- मोदी जी आज हिसाब दो
देश में बढ़ रही बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है. इसके कारण शिक्षा की कमी, रोजगार के अवसरों की कमी, कौशल की कमी सहित कई कारक है जो इस समस्या को बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं.
रोजगार के अवसरों की कमी के कारण केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्तियों को लेकर आए दिन प्रदर्शन होते रहते हैं. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि केंद्र और राज्यों की भर्ती प्रक्रिया लचर है.
सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के खिलाफ बेरोज़गार युवाओं ने मोर्चा खोला हुआ है. कभी #Modi_Job_Do तो कभी #Modi_Rojgar_Do ट्रेंड कराते रहते हैं. लेकिन इन सब से परे आज #modi_jawab_do ट्रेंड कर रहा है.
इस मुद्दे को भुनाने का विपक्ष कोई मौका नहीं छोड़ रही है, इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने लिखा, "छात्रों के सवालों का, बेरोज़गारी के इन सालों का, व्यवसायों में पड़े तालों का, आज मोदी जी हिसाब दो."