दलित RTI एक्टिविस्ट की घर में घुसकर हत्या, चंद्रशेखर बोले- भाजपाशासित राज्यों में दलितों का भयंकर दमन
गुजरात के भावनगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक दलित RTI कार्यकर्ता की कथित तौर पर उसके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पहले हत्या आरोपियों ने उन पर पथराव किया फिर ज़बरन ताला तोड़ कर घर के अंदर घुस आए और लोहे की पाइप और तलवार से हमला कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक अपनी लड़की के साथ घर के बाहर खड़ा था तभी ऊंची जाति के कुछ लोग डीजे बजाते हुए गुजरे और कुछ ही देर में वापस आ कर हमला करने लगे।
इस घटना की निंदा करते हुए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस सुरक्षा के बावजूद गुजरात के भावनगर में एक दलित RTI एक्टिविस्ट के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई।
उन्होंने कहा कि यही मोदी जी का गुजरात मॉडल है जहां पुलिस की शह में सरेआम दलित की हत्या हो रही है। यूपी हो या एमपी, बिहार, गुजरात.. भाजपा शासित राज्यों में दलितों का भयंकर दमन हो रहा है।