हाथरस केस में अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, पीड़िता बोली- आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता
उत्तर प्रदेश का हाथरस एक बार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है, मामला 2018 में हुई छेड़छाड़ से जुड़ा हुआ है. जिसका विरोध करने की एक पिता को भारी कीमत चुकानी पड़ी.
इस बीच पीड़ित लड़की का बयान सामने आया है. इसके तहत पीड़िता ने कहा कि, आरोपी समाजवादी पार्टी का नेता है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा था.
अखिलेश ने कहा, ‘हाथरस की बेटी’ के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड हुआ है.
आगे उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की महिलाओं ने सरकार से इंसाफ की मांग करना भी छोड़ दिया है. बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार अबकी बार भाजपा बाहर.
लेकिन पीड़िता के बयान के बाद मामला उल्टा पड़ता नजर आ रहा है. जिसके बाद भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने ट्वीट कर कहा कि सपा नेता गौरव सौग़रा मुख्य आरोपी है और अभी तक फरार हैं.