25 दिन में 125 रु. तक बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, हर सिलेंडर पर 303 रु. अपने खाते में ले रही मोदी सरकार
एक तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों ने जनता का हाल बेहाल कर दिया है तो दूसरी तरफ रसोई गैस के दामों में इजाफे ने लोगों को परेशान कर दिया है।
सरकारी तेल कंपनियों ने बीत दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की, जिसके बाद 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 25 रु और महंगे हो गए।
रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले चार दिनों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है, सरकार ने 25 दिन में ही गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपए तक बढ़ा दिए हैं।
सरकार ने पिछले साल अप्रैल माह में सिलेंडर का बेस प्राइज 520 रुपए रखा था, इसे सिलेंडर के मौजूदा दाम में से घटाया जाए तो करीब 303 रुपए की सब्सिडी आम उपभोक्ता को मिलनी चाहिए, जो सरकार के खाते में जा रही।
सोमवार को हुए इजाफे के बाद घरेलू गैस की कीमत 823 रुपए है जबकि कमर्शियल का दाम 1625 रुपए पहुंच गया है।