Get Premium
देश के इतिहास में पहली बार होगी किसी महिला को फांसी, प्रेमी के लिए शबनम ने मार दिया था पूरा परिवार
- 1947 के बाद से देश में पहली बार किसी महिला अपराधी को फांसी दी जा रही है. फिल्हाल डेथ वारंट जारी नहीं किया गया है, लेकिन फांसी की तैयारियां मथुरा जेल में शुरू हो गई है.
- शबनम की सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका खारिज हो गई थी, लेकिन उनकी फांसी की सजा को राष्ट्रपति ने बरकरार रखा है.
- शबनम का जुर्म सुन कर आप लोगों की रूह कांप जाएगी, वह घर की इकलौती बेटी थी और काफी जमीदार घराने से थे.
- लेकिन उनका प्रेम संबंध पांचवीं फेल सलीम से था जो पेशे से एक मजदूर थे. इसलिए दोनों के संबंधों का परिजनों ने विरोध किया.
- बस फिर क्या था, शबनम ने 14 अप्रैल 2008 की रात अपने प्रेमी के साथ मिलकर, माता-पिता और 10 माह के भतीजे समेत परिवार के सात लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर मौंत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़े- UPSSSC की भर्तियां पिछले तीन साल से लटकी पड़ी, योगी सरकार बेरोज़गार युवाओं के धैर्य की और परीक्षा ना ले