UPSSSC की भर्तियां पिछले तीन साल से लटकी पड़ी, योगी सरकार बेरोज़गार युवाओं के धैर्य की और परीक्षा ना ले

  • सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार उतर प्रदेश में आज भी करीब 90 लाख बेरोज़गार अपने भविष्य को लेकर अंधकार में है. लेकिन योगी सरकार इसपर चुप्पी साधे बैठी है.
  • अगर बात करें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की तो वह बेरोज़गारी की गुहार लगाने वालों को धमकी देते हैं कि बैनर नीचे कर दो नहीं तो हमेशा लिए बेरोजगार रह जाओगे.
  • उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों पर किए जा रहे दावों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, इसके साथ ही कई संगठन भी अभ्यर्थियों के पक्ष में अपनी आवाज़ मुखर कर रहे है.
  • युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय संयोजक ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा- खाली पड़े पदों को तुरंत भरा जाए वरना देश का युवा एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा.
  • मांग की जा रही है कि 3 साल से UPSSSC की लटकी भर्तियों का कैलेंडर जारी कर उन्हें पूरा किया जाए. और बेरोज़गार युवाओं के धैर्य की परीक्षा ने ली जाए.

    यह भी पढ़े- बिहार शिक्षक भर्ती में अफसरों ने दिखाई लापरवाही, हाईकोर्ट ने भेजा 'कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट' का नोटिस