किसानों के समर्थन में आई सोनाक्षी, बोली- नजरें मिलाकर खुद से पूछो, ये तुम्हें दंगाई दिखाई देते हैं?
किसान आंदोलन को विदेशी हस्तियों के समर्थन मिलने के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों और भारतीय खिलाड़ियों ने इसे भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करार दिया था.
किसान आंदोलन के समर्थन में बॉलीवुड के कुछ सितारे पहले से ही समर्थन कर रहे थे, लेकिन इस लिस्ट में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है.
बताया जा रहा है सोनाक्षी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
सोना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नजरें मिलाकर खुद से पूछो क्यों? यह कविता उन हाथों को समर्पित है. जिनके कारण हम रोज खाना खा पाते हैं!"