बंगाल दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री, कहा- मोदी के विकास और ममता के विनाश के बीच होगा चुनाव
बंगाल दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि राज्य में परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां तीन जगह से परिवर्तन यात्रा शुरू की है।
यात्रा के दौरान अमित शाह ने बंगाल की जनता से कहा कि इस बार नरेन्द्र मोदी जी के विकास के मॉडल और ममता जी के विनाश के मॉडल में से किसी एक को चुनना है, बंगाल क्या चाहता है।
उन्होंने कहा कि ममता दीदी आप ये लड़ाई अब नहीं जीत सकती क्योंकि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है परिवर्तन करके ही रहेंगे।
शाह ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है। टीएमसी के दंगा प्रमुख गुंड़ों के सामने बीजेपी का बूथ प्रमुख लड़ाई लड़ने वाला है, बूथ का कार्यकर्ता लड़ने वाला है।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। भाजपा की सरकार,पीएम मोदी के सूत्र सबका साथ-सबका विकास को मानकर चलती है।