कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग हो रही फेल: किसानों को चूना लगाकर कंपनी फरार, केस दर्ज कराने के लिए भटक रहे किसान
केंद्र सरकार का मानना है कि नए कृषि कानूनों के तहत कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग लागू होगी तो किसानों की आय बढ़ेगी, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल की घटना सरकार के इस दावे पर सवाल खड़ा करती है।
बैतूल के सैकड़ों किसानों ने 2018 में सहजन की खेती करने के लिए एक कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट किया था, अब ये कंपनी किसानों को धोखा देकर गायब हो चुकी है, किसान अब मामला दर्ज कराने के लिए भटक रहे।
नदीम खान नाम के एक किसान ने बताया कि हॉर्टिकल्चरल डिपार्टमेंट ने यूडब्ल्यूईजीओ एग्री सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने उपज खरीदने का आश्वासन दिया था, लेकिन फिर गायब हो गई।
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर, 2019 को जिला कलेक्टर के यहां शिकायत की थी, इसके बाद मैंने कई बार शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ।
बैतूल जिले में नदीम जैसे किसानों की संख्या करीब 200 है जिन्होंने सहजन की खेती के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था, उन्हें या तो पौधे ही नहीं मिले या ऐसे पौधे मिले जो सूख गए।