मोदी सरकार ने ट्विटर को दी 1200 अकाउंट हटाने की चेतावनी, ट्विटर ने कहा- कानून के हिसाब से सही नहीं
बीते दिनों किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी हस्तियों ने ट्विटर पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, जिसके बाद भारत सरकार की बौखलाहट साफ नजर आ रही।
दरअसल भारत सरकार ने अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को अपने प्लेटफार्म से लगभग 1200 ट्विटर हैंडल को हटाने के लिए कहा था।
बताया जाता है कि सरकार के मुताबिक, यह ट्विटर हैंडल पाकिस्तानी समर्थित, खालिस्तानी समर्थित और विदेशों से चलाए जा रहे थे।
अगर ट्विटर द्वारा इन ट्विटर अकाउंट्स को नहीं हटाया जाता है तो सरकार ने सोशल मीडिया कंपनी पर एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है।
हालांकि ट्वीटर ने साफ कह दिया है कि ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच और एक्सप्रेशन’ के तहत किसी भी न्यूज मीडिया संस्थान, पत्रकार, एक्टिविस्ट या नेता के अकाउंट के खिलाफ एक्शन नहीं ले सकते।