गुमराह करके शासन की दोगली पद्धति अपनाना पीएम मोदी की खासियत : सुरजेवाला

  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि गुमराह करके शासन की दोगली पद्धति प्रधानमंत्री ही दे सकते हैं 
  • उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों को खालीस्तानी, नक्सली, पाकिस्तानी, चीनी और आतंकी बताने वाली भाजपा के यशस्वी प्रधानमंत्री उनके आंदोलन को पवित्र बताने लगे हैं। 
  • सुरजेवाला ने कहा कि जितना मुँह, उतनी बातें लेकिन इनकी किसी बात का मतलब नहीं होता, पता नहीं बीजेपी इतना फर्जीवाडा कहां से लाती है। 
  • उन्होंने कहा आंदोलन में अब तक 220 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन पीएम मोदी ने आंसू बहाना तो दूर श्रद्धांजलि तक नहीं दी है। 
  • रणदीप ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा जुमलाजीवी ने किसान आंदोलन को पवित्र और आंदोलनकारीयों को आन्दोलनबाजों से अलग कहा। सवाल है कि सरकार अब तक किससे बात कर रही थी-आंदोलनकारियों से या आन्दोलनबाजों से? 
यह भी पढ़े:  अमेरिका में किसानों को $62000 की सब्सिडी मिलती है लेकिन हमारे देश में MSP तक नसीब नहीं- सिब्बल