सरकारी कंपनी BPCL को हुआ 2,777 करोड़ का मुनाफा, फिर भी इसे बेचना चाहती है मोदी सरकार

  • केंद्र की मोदी सरकार इस समय निजीकरण पर विशेष जोर दे रही है, इसी कड़ी में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड से भी सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने में जुटी है.
  • सरकार उन्हीं कंपनियों को बेच रही है जो घाटे में हैं लेकिन बीपीसीएल के साथ ऐसा नहीं है, चालू वित्त वर्ष २०२१-२२ की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2,777 करोड़ रुपया मुनाफा कमाया है.
  • इसके पहले वित्त वर्ष २०१९-२० की इसी तिमाही में कंपनी को १,२६० करोड़ रु. का शुद्ध लाभ हुआ था, कंपनी के मुनाफे में १२० फीसदी का उछाल आया है.
  • बीपीसीएल के निदेशक एन विजय गोपाल ने कहा- हम बिक्री के मामले में कोरोना के पूर्व स्तर पर आ गए हैं, तीसरी तिमाही में अधिक लाभ प्राप्त हुआ है.
  • बता दें कि मोदी सरकार अगले वर्ष बीपीसीएल के साथ एयर इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, पवन हंस जैसी कंपनियों को निजी हाथों में सौंप देगा.यह भी पढ़ें - भाजपा सांसद बिधूड़ी के फिर से बिगड़े बोल, कहा- आंदोलनकारी किसान नहीं हैं, ये पैसे के लिए कर रहे प्रदर्शन