भाजपा सांसद बिधूड़ी के फिर से बिगड़े बोल, कहा- आंदोलनकारी किसान नहीं हैं, ये पैसे के लिए कर रहे प्रदर्शन

  • कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है, भाजपा के नेता इस आंदोलन को कमजोर करने के लिए लगातार इसे फर्जी बताने पर जुटे हैं.
  • अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा- सीमा पर बैठे आंदोलनकारी किसान नहीं हैं ये पैसे के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • बिधूड़ी ने कहा- इस प्रदर्शन की फंडिंग तीन मुख्यमंत्री कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्रियों का नाम नहीं बताया, रीता बहुगुणा जोशी ने भी समर्थन किया.
  • बिधूड़ी का जवाब देते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा- तीन कृषि कानून कोई धार्मिक लेख नहीं है, जिसे बदला ही न जा सके, किसान नहीं राजी तो रद्द करिए.
  • बहस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- यूपी में एमएसपी पर फसलों की खरीद नहीं हो रही है, भाजपा तो सिर्फ चंदा लेने के लिए घूम रही है.

    यह भी पढ़ें - PM ने किया देश तोड़ने का काम, अब 4 नहीं 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकलेगी- टिकैत की हुंकार