26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

  • किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में हिंसा भड़काने व लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • 15 दिन तक फरार रहे दीप सिद्धू को पुलिस ने करनाल के पास से गिरफ्तार गया है. सिद्धू के उपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.
  • आपको बता दें, दिल्ली पुलिस ने कहा कि सिद्धू गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपे होने के दौरान भी अपने भड़काऊ भाषण से युवाओं को भड़का रहा था.
  • आपको बता दें, लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी अभ‍िनेता दीप सिद्धू को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
  • कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से जारी है. किसान लगातार कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

    यह भी पढ़े- भाजपा में शाहनवाज हुसैन का प्रमोशन या डिमोशन? पहले थे केंद्रीय मंत्री अब बनाए गए बिहार में उद्योग मंत्री