भाजपा में शाहनवाज हुसैन का प्रमोशन या डिमोशन? पहले थे केंद्रीय मंत्री अब बनाए गए बिहार में उद्योग मंत्री

  • बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों का बंटवारा भी हो गया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया गया है.
  • मंत्रिमंडल विस्तार में शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें बीजेपी-जेडीयू के  17 नेताओं को मंत्री बनाया गया है.
  • सरकार बनने के करीब ढाई महीने के बाद कैबिनेट का विस्तार हुआ है, जिसमें बीजेपी के बड़े नामों को मंत्री पद मिला है.
  • नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बाद में  मंत्री बने मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था.
  • इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलबाजी चल रही थी. बीजेपी और जेडीयू में इसको लेकर खींचातान भी खूब चली. 

    यह भी पढ़े- बिहार कैबिनेट विस्तार: अनुभवहीन को बनाया गया डिप्टी सीएम, भाजपा को सिर्फ सवर्णों का वोट चाहिए- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू