बिहार कैबिनेट विस्तार: अनुभवहीन को बनाया गया डिप्टी सीएम, भाजपा को सिर्फ सवर्णों का वोट चाहिए- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू

  • बिहार में नीतीश कैबिनेट का आज  विस्तार हुआ लेकिन नीतीश कैबिनेट के विस्तार से पहले बीजेपी के विधायक नाराज दिखे.
  • भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने सर्वणों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा- अनुभवहीन को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
  • साथ ही उन्होंने कैबिनेट विस्तार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा- मंत्रीमंडल में नए लोगों को जगह दी गई है और पुराने लोगों की अनदेखी की गई है.
  • उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल में मेरे नाम के साथ-साथ दक्षिण बिहार से एक भी मंत्री नहीं है.
  • उन्होंने साफ कहा- भाजपा ने जाति, क्षेत्र और छवि का ख्याल नहीं रखा. सवर्ण जाति का अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को सिर्फ सवर्णों का वोट चाहिए.

    यह भी पढ़े- किसानों को आंदोलनजीवी बोलकर भाषणजीवी पीएम ने किया उनका अपमान- संजय सिंह