लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाला दीप सिद्धू गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम

  • किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में हिंसा भड़काने व लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू को पुलि सने गिरफ्तार कर लिया है.
  • 15 दिन तक फरार रहे दीप सिद्धू को पुलिस ने कहां से गिरफ्तार किया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, उसपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था.
  • फरारी के बीच दीप सिद्धू ने कई वीडियो संदेश जारी करके खुद को बेगुनाह बताया, बताया जा रहा वह वीडियो उसकी महिला मित्र पोस्ट करती थी.
  • पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को भाजपा सांसद सनी देओल का करीबी बताया जा रहा है, सिद्धू की फोटो नरेंद्र मोदी व अमित शाह के साथ भी है.
  • विपक्ष व किसान लगातार आरोप लगा रहे कि दीप सिद्धू भाजपा सरकार के कहने पर भीड़ को भड़काकर लाल किले पर ले गया और वहां उपद्रव मचाया.यह भी पढ़ें - आंदोलन खत्म करने की अपील पर बोले टिकैत, पीएम मोदी MSP पर कानून बना दें, हम धरना खत्म कर देंगे