आंदोलन खत्म करने की अपील पर बोले टिकैत, पीएम मोदी MSP पर कानून बना दें, हम धरना खत्म कर देंगे

  • पीएम मोदी ने राज्य सभा में अपने संबोधन में कहा- MSP है, था और रहेगा. उन्होंने किसानों को फिर बातचीत का न्‍योता दिया है। 
  • इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार है लेकिन सरकार इन कानून को वापस ले और MSP पर कानून बना दें। 
  • राकेश टिकैत ने पीएम मोदी से कहा कि केंद्र सरकार केवल 15 संशोधन करना चाहती है, पहले उन्हें निकाल लें और फिर आगे की बात होगी। 
  • उन्होंने कहा एमएसपी दो राज्यों के अलावा न था न है न रहेगा इसलिए मोदी सरकार देश को गुमराह करने का काम छोड़ दें। 
  • बता दें, किसान आंदोलन का आज 75वां दिन है, किसान कानून वापसी की मांग पर अड़ा हैं, तो सरकार संसोधन की मांग पर अडिग है। 
यह भी पढ़ें - सरकारी कंपनियों को बेचने के सवाल पर बोली वित्त मंत्री, हम बेच नहीं बल्कि उसे चमकाने की तैयारी कर रहे