चमोली में ग्लेशियर हादसा: 48 घंटे चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन, गृह मंत्रालय रात भर रखेगा नजर

  • उत्तराखंड में रविवार को ग्लेशियर फटने के बाद भारी तबाही हुई है, हादसे में 150 से ज्यादा लोग लापता हैं, अब तक 10 लोगों के शव मिले हैं.
  • NDRF सूत्रों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चलेगा. रेस्क्यू में लगी सभी एजेंसी कोआर्डिनेशन के साथ काम कर रही हैं.
  •  गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कंट्रोल रूम में सब कुछ मॉनिटर कर रहे हैं. रात में भी गृह राज्य मंत्री कंट्रोल रूम से सब कुछ मॉनीटर करेंगे.
  • आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं, इसके साथ ही श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है.
  • आपको बता दें, पीएम मोदी ने ग्लेशियर के टूटने के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये देने का फैसला लिया है.

    यह भी पढ़े- स्‍टडी में बड़ा खुलासा- दोगुनी रफ्तार से पिघल रहे हिमालय के ग्‍लेशियर, जलवायु परिवर्तन है सबसे बड़ा कारण