स्‍टडी में बड़ा खुलासा- दोगुनी रफ्तार से पिघल रहे हिमालय के ग्‍लेशियर, जलवायु परिवर्तन है सबसे बड़ा कारण 

  • उत्तराखंड में रविवार को ग्लेशियर फटने के बाद भारी तबाही हुई है, हादसे में 150 से ज्यादा लोग लापता हैं, अब तक 10 लोगों के शव मिले हैं।
  • हादसे ने साल 2013 में आई त्रासदी की याद दिला दी, जोशीमठ के धौली गंगा घाटी में अचानक ग्‍लेशियर टूटने से कई लोग पानी में बह गए हैं।
  • एक स्‍टडी में बताया गया कि बढ़ते तापमान के कारण 21 वीं सदी की शुरूआत में ही हिमालय के ग्‍लेशियर दोगुनी रफ्तार से पिघल रहे हैं।
  • साल 2019 में प्रकाशित एक अध्‍यन के मुताबिक हर साल आधी बर्फ पिघल रही है जिसके चलते भारत सहित अन्य देशों में पीने के पानी की कमी हो रही है। 
  • शोधकर्ताओं का कहना है कि भारत, नेपाल, भूटान और चीन में हो रहे जलवायु परिवर्तन के चलते ग्‍लेशियर खत्‍म हो रहे हैं।
यह भी पढ़े: केंद्र सरकार से नाराज एक किसान ने पेड़ से लटककर दी जान, नोट में लिखा- सरकार तारीख पर तारीख दे रही