संयुक्त किसान मोर्चा एक्शन मूड में, दो किसान नेताओं को किया संस्पेंड, ट्रैक्टर रैली में रूट का उल्लंघन करने का आरोप

  • तीनों कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन ढाई महीने से दिल्ली के तीनों बॉर्डरों पर जारी है. किसान लगातार कानून निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
  • कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन रैली में किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई और प्रदर्शकारियों के एक गुट ने लालकिले पर झंडा फहरा दिया.
  • इस पूरे घटना क्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि किसानों ने ट्रैक्टर परेड के दौरान तय रूट का पालन नहीं किया. इसकी वजह से अव्यवस्था फैल गई.
  • इस पर एक्शन लेते हुए, अब संयुक्त किसान मौर्चा ने इस मामले में दो किसानों नेताओं को संस्पेंड किया है. जिसमें हरपाल संघ और सुरजीत सिंह फूल को निलंबित किया गया है.
  • आजाद किसान समिति (दोआबा) और भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) के अध्यक्ष शामिल हैं. इसके साथ ही किसान मोर्चा ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो आरोपो की जांच करेगी.

    यह भी पढ़े- 'कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं', आंदोलनकारी किसान बोले- सर्दी देख ली अब गर्मी भी देख लेंगे