'कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं', आंदोलनकारी किसान बोले- सर्दी देख ली अब गर्मी भी देख लेंगे
कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर जारी है, किसान बिना कानून वापस करवाए आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं हैं.
टीकरी बॉर्डर पर जींद के जुलाना गांव से आए किसान जिले सिंह कहते हैं कि हमने पूरी सर्दी झेल ली, कानून वापस नहीं होगा तो गर्मी भी झेल लेंगे.
सर्दी नहीं लगी के सवाल पर उन्होंने कहा- जींद में यहां से अधिक सर्दी पड़ती है, वहां तो खेत में काम करते वक्त हाथ-पांव सुन्न हो जाता है, यहां ऐसा नहीं है.
वह बताते हैं कि महेंद्र सिंह टिकैत के साथ 1988 में भी वह किसान आंदोलन में शामिल होकर दिल्ली आए थे, तब भी सरकार ने हमारी ही सुनी थी.