राज ठाकरे बोले- भारत रत्न सचिन-लता का न हो सियासी इस्तेमाल, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स का करे इस्तेमाल

  • कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है, आंदोलन के समर्थन में तमाम विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किया जिसके जवाब में भारतीय सेलीब्रिटियों ने ट्वीट किया.
  • मनसे के नेता राज ठाकरे ने कहा-सचिन व लता मंगेशकर जैसे भारत रत्न का प्रयोग ट्वीट से समर्थन लेने में नहीं किया जाना चाहिए.
  • उन्होंने कहा- सरकार को इस अभियान के लिए अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का ही इस्तेमाल करना चाहिए, वे इसके लिए उपयुक्त है.
  • ठाकरे ने कहा- ये रिहाना कौन है, मुझे तो नहीं पता कि इसने क्या कहा, लेकिन हमारी सरकार इनको जवाब दे रही है.
  • बता दें कि वाशी टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ के मामले में राज ठाकरे को जमानत मिली है, अगली सुनवाई पांच मई को होगी.
     यह भी पढ़ें - मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद कर के मोदी जी किसानों को कह रहे कि मैं सिर्फ़ एक ‘फ़ोन कॉल’ की दूरी पर हूँ- AAP