
वोट की चोट से तोड़ेंगे BJP की कमर, अब मोदी-शाह समझे हमारी क्रोनोलॉजी- युवा किसान
- मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत में शामिल युवा भी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से नाराज नजर आए, युवाओं में काफी रोष था।
- उन्होंने कहा कि हमने बीजेपी को वोट दिया और वो किसानों की ही कमर तोड़ने की नीति पर चल रही, अब वोट की चोट से तोड़ेंगे BJP की कमर।
- पोस्टर लेकर महापंचायत में पहुंचे युवा किसान ने पोस्टर में लिखा कि मोदी-शाह जी अब आप हमारी क्रोनोलॉजी समझो।
- महापंचायत के बीच जगह-जगह गुड़गुड़ाए जाते हुक्के और भाकियू का चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की फोटो देख किसान भावुक हो गए।
- महापंचायत में मौजूद बुजुर्ग किसानों ने कहा कि बाबा टिकैत ने किसानों के लिए लड़ा, अब हम भी BJP को किसान हवा में उड़ाकर ही दम लेंगे।




























































