Get Premium
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे किसान, दिनभर रखेंगे उपवास
- कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है, आज आंदोलनकारी किसान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपवास रखेंगे।
- किसान राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाएंगे और सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखेंगे।
- किसान एकता मोर्चा के नेताओं ने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अनशन में शामिल हों और समर्थन करें।
- किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा, इस किसान आंदोलन को नष्ट करने की सत्ताधारी भाजपा की साजिश अब सामने आ गई है।
- उन्होंने कहा कि BJP हमें तिरंगे का सम्मान करने पर लेक्चर न दे, अधिकतर किसान के बेटे सीमा पर देश के लिए लड़ रहे।
यह भी पढ़े: देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद अन्ना हजारे ने धरना देने का फैसला किया स्थगित, उठे सवाल